बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘सुपर 30’ के लुक को लेकर काफी चर्चा में हैं। पिछले साल ऋतिक की काबिल फिल्म के बाद सुपर 30 को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। सुपर 30 में ऋतिक का लुक पहले ही खूब सुर्खियां बटोर चुका है और पहले शेड्यूल की शूटिंग खत्म हो चुकी है। फिल्म में ऋतिक के भाई के किरदार को लेकर पिछले कई दिनों से चर्चा चल रही है। खबरों की मानें तो सुपर 30 फिल्म के लिए नंदीश संधू को साइन किया गया है।
नंदीश फिल्म में आंनद कुमार के भाई प्रणव कुमार का किरदार निभाएंगे। बता दें कि नंदीश कलर्स चैनल के मशहूर सीरियल ‘उतरन’ में नजर आ चुके हैं और वहीं से उन्हें लोकप्रियता मिली थी। इस फिल्म के जरिए ही नंदीश बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म में मृणाल ठाकुर ऋतिक की पत्नी की भूमिका में दिखेंगी। मृणाल कुमकुम भाग्य में नजर आ चुकी हैं। इस बॉयोपिक फिल्म का निर्देशन विकास बहल कर रहे हैं।