प्रेमिका को गोली मारकर छात्र ने भी की खुदकुशी

प्रेमिका को गोली मारकर छात्र ने भी की खुदकुशी

नोएडा के थाना फेस-3 क्षेत्र के छिजारसी गांव स्थित एक गेस्ट हाउस में अपनी प्रेमिका के साथ ठहरे युवक ने गुरुवार को विवाद होने पर कथित तौर पर लड़की को गोली मार दी और फिर खुद पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। युवती को गंभीर हालत में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों सरकारी नौकरी की परीक्षा देने के लिए कोचिंग कर रहे थे।

बताया जा रहा है कि जैसे ही घटना की जानकारी छात्र के परिजनों ने को मिली उन्होंने गेस्ट हाउस में पहुंचकर जबर्दस्त हंगामा करते हुए होटल कर्मचारियों की पिटाई कर दी। आरोप है कि गुस्साए परिजनों ने पुलिस कर्मियों के साथ भी हाथापाई की।

दोनों सरकारी नौकरी के लिए कर रहे थे तैयारी

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पुलिस उपाधीक्षक (नगर) राजीव कुमार सिंह ने बताया कि गाजियाबाद का रहने वाला मोहित यादव (22 वर्ष) तथा बुलंदशहर की रहने वाली कुमारी नेहा यादव (21 वर्ष) गाजियाबाद में रहकर सरकारी नौकरी के लिए परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। लड़की के सीने में गोली लगी है। उसकी हालत बेहद नाजुक है। उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि दोनों में किस बात को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस के अनुसार दोनों के बीच प्रेम संबंध थे।

युवती ने छत से छलांग लगाकर जान दी

नोएडा के ही हरौला गांव में रहने वाली एक युवती ने छत से छलांग लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस उपाधीक्षक (नगर) अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि सेक्टर 20 थाना क्षेत्र में रहने वाली 23 वर्षीय युवती मदरसन कंपनी में काम करती थी। बीती रात उसने अपने घर की छत से छलांग लगाई और खाली पड़े मैदान में जा गिरी। गंभीर हालत में युवती को नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up