अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी में बुधवार को दिल्ली के फिरोज कोटला मैदान पर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का कहर देखने को मिला। अर्जुन ने मेजबान दिल्ली के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की और पांच विकेट झटके। मुंबई की ओर से खेलते हुए अर्जुन ने 98 रन देकर पांच विकेट लिए। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दिल्ली अंडर-19 टीम ने 9 विकेट पर 394 रन बना लिए थे।
इससे पहले मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 453 रन बनाए, जिसमें दिव्यांशु के 211 रनों की पारी शामिल रही। अर्जुन ने दिल्ली के कप्तान आयुष बदोनी, वैभव कंडपाल, गुलजार सिंह संधू, ऋतिक शौकीन और प्रशांत कुमार भाटी को पवेलियन का रास्ता दिखाया। अर्जुन ने मुंबई की अंडर-19 टीम में अपनी गेंदबाजी से जगह पक्की की है।
अर्जुन ने श्रीलंका के खिलाफ भी अंडर-19 मैच खेला था, जहां उन्होंने तीन विकेट लिए थे। इसके अलावा अर्जुन नेट्स पर भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाजों को भी गेंदबाजी कर चुके हैं। अर्जुन का पूरा फोकस फिलहाल अपनी गेंदबाजी पर है और इसका असर अब मैचों भी देखने को मिल रहा है।