आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) चाहता है कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम दो वनडे मैच खेलने के लिए पाकिस्तान आए। पीसीबी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) को इसके लिए मनाने में जुटा हुआ है।
पाकिस्तान में 2009 में क्रिकेट मैच के दौरान गद्दाफी स्टेडियम पर हुए आतंकी हमले के बाद से अंतरराष्ट्रीय टीमें वहां दौरे पर जाने से कतराती हैं। हालांकि पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हो चुकी है, लेकिन अभी भी ज्यादातर टीमें सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान का दौरा नहीं करना चाहती हैं। पीसीबी अध्यक्ष एहसान मनी ने कहा कि पांच मैचों की सीरीज मार्च-अप्रैल में यूएई में खेली जानी है और पीसीबी ऑस्ट्रेलिया को दो मैच पाकिस्तान में खेलने के लिए मनाने की कोशिश कर रहा है।
पीसीबी अधिकारी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया विश्व कप के आस-पास खेलना चाहता है लिहाजा सीरीज के कार्यक्रम में बदलाव हो सकता है विश्व कप मई के आखिर में इंग्लैंड में खेला जाना है। सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान विश्व कप से पहले इंग्लैंड में पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलेगा। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान में 1998 के बाद से नहीं खेला है।