आयुष्मान खुराना, सान्या मल्होत्रा और नीना गुप्ता स्टारर फिल्म बधाई हो ने दुनियाभर में 200 करोड़ की कमाई कर ली है। इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है। फिल्म बधाई हो ने अमेरिका, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में कमाई के रिकॉर्ड्स तोड़ दिए। इतना ही नहीं इस फिल्म ने आमिर खान की मेगा बजट फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को भी कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है। भारत में इस फिल्म ने अब तक 158 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
25 करोड़ में बनी फिल्म ने की बंपर कमाई…
फिल्म का बजट 25 करोड़ रूपये बताया जा रहा है। इस फिल्म को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक 126 करोड़ 60 लाख रूपये का कलेक्शन मिला है। भारत में इस फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 158 करोड़ 25 लाख रूपये है और ओवरसीज में 19 नवंबर तक 43 करोड़ 72 लाख रूपये की कमाई हुई है। इस तरह से फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कुल मिला कर 201 करोड़ 97 लाख रूपये का कलेक्शन कर लिया है।
अलग कहानी की वजह से मिला दर्शकों का प्यार…
डायरेक्टर अमित रवीन्द्रनाथ शर्मा की बधाई हो को अपनी यूनीक कहानी के चलते पसंद किया जा रहा है और साथ ही फिल्म में आयुष्मान ख़ुराना और उनकी मां बनीं नीना गुप्ता का काम भी जबरदस्त है। बधाई हो एक फैमिली कॉमेडी ड्रामा है और कहानी बिलकुल ही अलग, जिसमें अपनी शादी की राह देख रहे एक लड़के को ये पता चलता है कि उसके मां-बाप फिर से पैरेंट बनने वाले हैं यानि मम्मी प्रेग्नेंट हैं। इसके बाद से बेटा अपनी मां और बाप को इस बात के लिए गुनाहगार मानने लगता है कि समाज में इस उम्र में बच्चा पैदा करने से उनकी इज्जत गिर गई है। फिल्म में दंगल वाली सान्या मल्होत्रा आयुष्मान के अपोजिट हैं और गजराज राव ने आयुष्मान के पिता का रोल निभाया है।