चीन में एक बच्चे के साथ डरा देने वाला मामला सामने आया है। घटना के चीन के जियांग्सू प्रांत की है। घटना इतनी खतरनाक थी कि यदि फायर ब्रिगेड के लोग मौके पर नहीं पहुंचते तो शायद की उसकी एक आंख हमेशा के लिए खराब हो जाती।
यह थी घटना-
सोमवार को सुझोऊ नाम का लड़का अपनी जैकेट बिन जिप खोले ही जैकेट उतार रहा था कि तभी जैकेट की जिप में उसके आंख की पलक फंस गई। और यह इस कदर फंसी की बच्चा न जैकेट को नीचे कर पा रहा था। इसके बाद बच्चा बुरी तरह से रोने लगा क्योंकि जैकेट जरा सा भी छूने पर आंख की पलक पर खिंचाव हो रहा था।
बच्चे को फौरन पास के अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने जैकेट निकालने की भरसक कोशिश की लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम को फोन कर मौके पर बुलाया गया। फायर ब्रिगेड के लोगों कें जिप को काटा और फिर उसकी जैकेट निकाली जाकर लोगों को चैन आई।
यहां तस्वीर में देखा जा सकता है कि बच्चे की आंख के ऊपरी हिस्से में हल्की चोट भी आई है।