पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर में बिधाननगर पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसपर आरोप है उसने 28 वर्षीय महिला के साथ छेड़छाड़ की और कथित तौर पर उसका अपहरण करने की कोशिश की। महिला किसी और राज्य की रहने वाली है।
पुलिस को की गई शिकायत में महिला ने कहा है कि मंगलवार को उसने वीआईपी रोड जाने के लिए लेक टाउन से रात के करीब 9.15 पर ऑटो लिया। ऑटो ड्राइवर महिला को वीआईपी रोड ले जाने की बजाय राजरहाट के एक सुनसान इलाके में ले गया।
जासूसी विभाग के शिवा मुरगन का कहना है, “आरोपी की पहचान सुवोजीत नाथ के तौर पर हुई है, उसने पीड़ित महिला के साथ सुनसान इलाके में छेड़छाड़ की। जब महिला खुद को बचाने के लिए चिल्लाने लगी तो स्थानीय लोगों ने वहां आकर उसे बचाया।”
बिधाननगर के महिला पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 363, 366, 354, 506 और 509 के तहत मामला दर्ज हुआ है।