पूर्व कांग्रेस विधायक नीरज भारती पर नंगल में केस,

पूर्व कांग्रेस विधायक नीरज भारती पर नंगल में केस,

हिमाचल में वीरभद्र के नेतृत्व वाली कांग्रेस पार्टी की पूर्व सरकार में मुख्य संसदीय सचिव रहे और जिला कांगड़ा के ज्वाली विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक नीरज भारती के खिलाफ अदालत ने कथित तौर पर हिंदू धर्म की धार्मिक भावनाओं को भड़काने का मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

इस पर नंगल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है। नंगल के डीएसपी जीपी सिंह ने मामले की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि इस सिलसिले में नीरज भारती को पूछताछ के लिए जल्द थाना में तलब किया जा सकता है।

इससे पूर्व एक अन्य मामले में नीरज भारती पर शिमला में केस दर्ज हो चुका है। जहां पुलिस ने भारती से पूछताछ की थी। याचिका दायर करने वाले एडवोकेट संदीप कौशल ने बताया कि पूर्व विधायक ने फेसबुक व इंस्टाग्राम पर कथित तौर पर हिंदू देवी-देवाताओं व हिंदू धर्म को आहत करने वाली टिप्पणियां की हैं, जिससे आहत हो कर उन्होंने सेक्शन 156 (3) सीआरपीसी के तहत प्रथम श्रेणी ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट श्रीआंनदपुर साहिब सचल बब्बर की अदालत में याचिका दायर कर की गई थी।

इस आधार पर अदालत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पूर्व विधायक के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज करने के आदेश पुलिस को दिए थे। उधर, डीएसपी जीपी सिंह ने पूर्व विधायक नीरज भारती के खिलाफ आईपीसी की धारा 295ए, 499, 500, 505, 502(2), 153 ए, 504 व इनफॉर्मेशन टेकभनालॉजी की धारा 66 ए (2000) के तहत मामला दर्जा करने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता को सभी सबूत साथ लेकर बुलाया गया है और उक्त पूर्व विधायक के खिलाफ भी जांच तेज कर गिरफ्तार करने के प्रयास भी तेज किए गए हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up