दक्षिण अफ्रीका की अदालत ने गुप्ता के विमान के परिचालन पर लगाई रोक

दक्षिण अफ्रीका की अदालत ने गुप्ता के विमान के परिचालन पर लगाई रोक

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा से भ्रष्ट सौदा करने के आरोपी भारतीय मूल के एक कारोबारी परिवार द्वारा इस्तेमाल में लाए जा रहे निजी विमान के परिचालन पर यहां की एक अदालत ने रोक लगा दी है।

बॉबाडियर ग्लोबल 6000  अभी कहां है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है लेकिन जोहानिसबर्ग के उच्च न्यायालय ने उसे उतारने और शहर के बाहरी इलाके में स्थित लानसेरिया हवाईअड्डे में रखने को कहा है।

लोक प्रसारक एसएबीसी की खबर के मुताबिक गुप्ता परिवार इस विमान का इस्तेमाल करता रहा है और परिवार की तरफ से इसके इस्तेमाल पर रोक लगा दी गयी है।

अदालत ने गुप्ता परिवार को विमान सुपुर्द करने के लिए15  दिन का समय दिया है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up