टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा एक बार फिर ‘मान्यवर मोहे’ के विज्ञापन में साथ नजर आ रहे हैं। पिछली बार जब दोनों साथ इस ब्रांड के लिए साथ में विज्ञापन करते दिखे थे, तब दोनों की शादी नहीं हुई थी। शादी के बाद ये पहला मौका है जब दोनों किसी विज्ञापन में साथ दिख रहे हैं। पिछली बार प्यार में वादे करने वाले विराट और अनुष्का इस विज्ञापन में कुछ लड़ते-झगड़ते भी दिखेंगे।
हालांकि अंत में दोनों एक बार फिर से प्यार में ही नजर आएंगे। अनुष्का शर्मा ने ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। शुरुआत होती है पुराने विज्ञापन से और फिर मेसेज आता है एक साल बाद। दोनों दोस्तों की शादी को एक शादीशुदा जोड़े की तरह अटेंड करने आए हैं और शादी के साइड एफेक्ट्स दोस्तों से शेयर करते हैं।