मशहूर वीडियो गेम ‘कॉल ऑफ ड्यूटी’ खेलते समय एक परिवार तब सकते में आ गया जब उसे पुलिस द्वारा घेर लिया गया। अमेरिका के फ्लोरिडा में एक घर से चीखने की आवाजें सुन पड़ोसी ने पुलिस को फोन कर दिया। अमेरिका की इमरजेंसी सर्विस 911 को कॉल कर कॉलर ने कहा कि उनके पड़ेसी अपने घर में लड़ रहे हैं। और उनकी बातें सुन उसे डर है कि कोई अप्रिय घटना न हो जाए।
रिपोर्ट्स के मुताबिक कॉलर ने बताया कि जब उसकी बहन घर के बाहर सिगरेट पी रही थी तो उसके पड़ोस के घर से आवाजें आती सुनाई दीं। उसने सुना कि एक महिला चिल्ला रही थी कि मुझे मत मारो। इसके जबाव में एक पुरुष कह रहा था कि तुमने मेरी बंदूक क्यों ली।
911 पर की गई कॉल के बाद 6 पुलिस की कारें मौके पहुंच गईं और घर को घेर लिया। तफ्तीश के बाद पता चला कि उस घर में एक युगल अपनी बेटी के साथ फेमस वीडियो गेम ‘कॉल ऑफ ड्यूटी’ खेल रहा था।