ताश की गड्डी में ईंट के आठ के पत्ते के बारे हुआ एक ट्वीट तेजी से दुनिया भर में वायरल हो रहा है। इस ट्वीट में लोगों से इस पत्ते में एक मौजूद छोटी सी डिटेल के बारे में पूछा गया है कि लोगों ने इसे नोटिस किया है की नहीं। लेकिन जब इसके बारे में लोगों को पता लगा तो यह जानकर चौंक गए कि उन्होंने अभी तक इसे नोटिस कैसे नहीं किया था। तीन दिन पहले प्लींक (plink) नाम के ट्विटर हैंडल ने एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में लिखा गया कि आप कि क्या उम्र थी जब आपने पहली बार ईंट के आठ के बीच में आठ को देखा?
शुक्रवार को शेयर किए जाने के बाद दुनिया भर के अलग-अलग हिस्सों से लोगों के इस ट्वीट पर लगभग एक लाख लाइक्स और 15000 कमेंट्स आ चुके हैं। जैसे ही लोगों को पता लगा कि ईंट के आठ के पत्ते के बीच में एक और आठ दिखता है। लोग इस ट्वीट पर शॉक्ड कमेंट कर रहे हैं।