सुबह 10 बजे तक इतने फीसदी हुई वोटिंग

सुबह 10 बजे तक इतने फीसदी हुई वोटिंग

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 72 सीटों पर मतदान जारी है। इन सीटों को जीतने के लिए कांग्रेस और भाजपा ने रणनीति के साथ-साथ जातीय समीकरण के गणित को भी बैठाने की कोशिश की है। लेकिन पिछली बार करीब दो दर्जन ऐसी सीटें रहीं, जिनपर जीत-हार का फासला कुल पड़े मतों के पांच फीसदी से भी कम था। इन सीटों पर तमाम गणित के बावजूद पार्टियों की सांसें अटकी हैं। उनकी सांसे पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की एंट्री से और तेज हो गई है।

सुबह 10 बजे तक राज्य की 72 सीटों पर कुल 12.54 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

– दूसरे व अंतिम चरण के मतदान के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। अंबिकापुर में पोलिंग बूथ पर लोगों ने वोट डालना शुरू कर दिया है

पिछले 15 साल से सत्ता में है बीजेपी

छत्तीसगढ़ में बीजेपी पिछले 15 वर्षों से सत्ता में है। इस बार भाजपा 65 से अधिक सीटों पर जीत हासिल कर चौथी बार सरकार बनाने का लक्ष्य लेकर चुनाव मैदान में है। वहीं लंबे समय से सत्ता से दूर कांग्रेस को उम्मीद है कि जनता इस बार बदलाव के लिए वोट देगी। राज्य में अपनी पार्टी की सरकार बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, अनेक केंद्रीय मंत्री, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, बसपा प्रमुख मायावती समेत अनेक नेताओं ने लगातार रैलियां की है।

इन सीटों के इतिहास ने डराया 

भरतपुर-सोनहाट, महेंद्रगढ़, बैकुंठपुर, भाटगांव,पथलगांव, कोटा, लोरमी, मुंगेली, तख्तपुर, बेलतारा, चंदरपुर, जैजैपुर,बसना, खलारी, महासमुंद, धरसिवा, रायपुर शहर ग्रामीण, रायपुर शहर पश्चिम, रायपुर शहर उत्तर, राजिम, दुर्ग ग्रामीण, दुर्ग शहर, पंडारिया, कवर्धा, अंतगढ़।

चुनावी बिसात 

– 72 सीटों पर होगा मतदान

– 46 सीटें सामान्य श्रेणी की

– 17 सीटें अनुसूचित जनजातियों के लिए

– 9 सीटें अनुसूचित जातियों के लिए

– 1079 प्रत्याशी मैदान में

– 119 इनमें से महिलाएं हैं

इनके हाथों में भविष्य 

– 1,53,85,983 कुल मतदाता

– 77,46,628  पुरुष

– 76,38,415 महिलाएं

– 940 तृतीय लिंग

आयोग की तैयारी 

– 19,296 मतदान केंद्र बनाए गए हैं

– 1 लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात

– 6 जिले इस चरण में नक्सल प्रभावित

2013 चुनाव की स्थिति 

– 43 पर भाजपा काबिज

– 27 कांग्रेस के खाते में

– 1-1 बसपा व निर्दलीय

किस सीट पर कितनी दावेदारी 

– 46 प्रत्याशी मैदान में हैं रायपुर शहर दक्षिण सीट के लिए (सबसे अधिक)

– 6 सबसे कम प्रत्याशी बिंद्रानवागढ़ सीट से किस्मत आजमा रहे हैं

दागियों से दूरी नहीं 

– 130 प्रत्याशियों ने आपराधिक मामला दर्ज होने की जानकारी दी है

– 90 प्रत्याशी इनमें ऐसे जिनपर हत्या, दुष्कर्म जैसे गंभीर अपराध दर्ज

धनकुबेरों का भी बोलबाला 

– 239 उम्मीदवार प्रत्याशियों ने अपनी संपत्ति एक करोड़ से अधिक बताई

– 500 करोड़ संपत्ति के साथ अंबिकापुर से कांग्रेस प्रत्याशी टी.एस.सिंहदेव सबसे अमीर

– 104 रुपये मात्र संपत्ति की मालकिन रायपुर दक्षिण की निर्दलीय प्रत्याशी रुबीना अंजुम

आधे प्रत्याशी स्कूल छोड़ने वाले 

599 प्रत्याशियों ने बताया कि बीच में ही स्कूली शिक्षा छोड़ी

9 प्रत्याशियों ने खुद को अशिक्षित बताया

इनकी किस्मत दांव पर 

– गौरीशंकर अग्रवाल (कासडोल से भाजपा प्रत्याशी और मौजूदा विधानसभा अध्यक्ष)

– धर्मलाल कौशिक(बिल्हा से भाजपा प्रत्याशी और प्रदेश पार्टी अध्यक्ष)

– भूपेश बघेल (पाटन से प्रत्याशी और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष)

– ताम्रध्वज साहू (दुर्ग ग्रामीण से प्रत्याशी और दुर्ग से मौजूदा लोकसभा सांसद)

– रेणु जोगी (कोटा सीट से जेसीसी-जे से प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पत्नी)

ऋचा जोगी (अकालतरा से बसपा प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की बहू)

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up