खादी विकास और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) प्रधानमंत्री के इम्प्लायमेंट जेनरेशन प्रोग्राम (पीएमईजीपी) समेत विभिन्न योजनाओं के तहत मार्च 2020 तक 13.83 लाख करोड़ नौकरियों को सृजित करने की योजना बना रहा है। एमएसएमई मंत्रालय के समक्ष दायर केवीआईसी के विजन डाक्यूमेंट के मुताबिक नवंबर 2021 से मार्च 2020 तक पीएमईजीपी के तहत 11.3 लाख से अधिक नौकरियों को सृजित किया जाएगा।
इस अवधि में अन्य 48,222 नौकरियां खादी द्वारा व 24,000 नौकरियां सोलर वस्त्र द्वारा सृजित की जाएगी। केवीआईसी के चेयरमैन विनय कुमार सक्सेना ने बताया कि पिछले चार वर्षों में मंत्रालय द्वारा समय पर मंजूरी देने के लिए धन्यवाद दिया, जबकि केवीआईसी ने सितंबर 2021 तक 18,39,887 नौकरियों को सृजित किया है। साथ ही हमने नवंबर 2021 से मार्च 2020 तक 13,83,130 अन्य रोजगार के अवसर उगाहेगी।
मार्च 2020 तक केवीआईसी ने अन्य ग्रामीण उद्योगों से लगभग 44,029 रोजगार के अवसर उगाहेगी। वहीं हनी मिशन से 20,285 नौकरियां व कुंभार सशक्तिकरण मिशन से 1,09,200 नौकरियां उगाहेगी। सितंबर 2014 से सितंबर 2021 के बीच पीएमईजी के तहत 17.09 लाख नौकरियों सृजित की गई हैं।