भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की जरूरी बैठक से पहले शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी तेजी के साथ खुले। सेंसेक्स 162 अंक की तेजी के साथ 35,619 के स्तर पर और निफ्टी 34 अंक के उछाल के साथ 10,716 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
दिग्गज शेयरों में यस बैंक, आयशर मोटर्स, हिंडाल्को, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंफोसिस, हीरो मोटो और रिलायंस इंडस्ट्रीज 4-1 फीसदी तक उछले हैं। मिडकैप शेयरों में ओबेरॉय रियल्टी, एनबीसीसी, सन टीवी, कंटेनर कॉर्प और मैक्स फाइनेंशियल 5-2 फीसदी तक चढ़े हैं। स्मॉलकैप शेयरों में सीमैक, टाटा इन्वेस्टमेंट, आधुनिक इंडस्ट्रीज, 8के माइल्स और इलेक्ट्रोस्टील स्टील्स 7.5-5 फीसदी तक मजबूत हुए हैं।
इसलिए महत्वपूर्ण आरबीआई की बैठक
बढ़ते एनपीए और छोटे उद्योगों को कर्ज देने के मुद्दे पर केंद्र सरकार के साथ चल रहे टकराव के बीच रिजर्व बैंक (आरबीआई) की अहम बैठक सोमवार को होगी। इसमें सरकार के समर्थक सदस्य केंद्रीय बैंक नीति में बदलाव के लिए आरबीआई पर दबाव बना सकते हैं। सूत्रों का यह भी कहना है कि बैठक में दोनों पक्ष कुछ मुद्दों पर आपसी सहमति पर पहुंचने के पक्ष में हैं।
टकराव के सार्वजनिक होने के बाद बोर्ड की यह पहली बैठक है। सरकारी अधिकारियों और भाजपा से जुड़े लोगों का कहना है कि अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं और सरकार किसानों की कम आय, रोजगार की संख्या में कमी को लेकर परेशान है।
रुपये की सपाट शुरुआत
रुपया आज बिना किसी बदलाव के 71.92 के स्त पर खुला है। हालांकि पिछले कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे की बढ़त के साथ 71.92 के स्तर पर बंद हुआ था।