हिन्दुस्तान शिखर समागम में देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली की जहरीली धुंध पर भी अपनी सरकार का रुख साफ करते हुए कि वह दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए तैयार हैं।
हिन्दुस्तान के प्रधान संपादक शशि शेखर के सवाल कि क्या केंद्र सरकार के दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए कोई योजना बना रही है, इस पर राजनाथ सिंह ने जवाब दिया है कि वह इसके लिए दिल्ली सरकार को हर प्रकार की सहायता देने के लिए तैयार हैं। उन्होंने इस विषय पर दिल्ली सरकार से बातचीत भी हुई है। दिल्ली सरकार इस पर अपने कुछ कदम उठा रही है।
उनसे जब वाराणसी और पटना के प्रदूषण पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इस समय प्रदूषण से सिर्फ दिल्ली और देश नहीं बल्कि ग्लोबल समस्या है। इस समस्या पर समय समय पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बैठकें भी होती रहती हैं। उन्होंने कहा कि प्रदूषण की समस्या केंद्र सरकार के लिए चैंलेंज है और वह इस चैलेंज को स्वीकार करते हैं। राजनाथ सिंह ने आशा व्यक्त की इस समस्या पर विजय हासिल होगी।
उन्होंने कहा आवश्यता के लेवल पर सरकार सभी फैसले ले रही है। केंद्र सरकार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों या अन्य विभागों को जो दिशा निर्देश दिए जाने चाहिए वे दिए जा चुके हैं।
वीडियो में देखें राजनाथ सिंह ने क्या कहा-