विनोद कापड़ी की फिल्म पीहू शुक्रवार को रिलीज हो गई है। ये फिल्म इस आइडिया पर बुनी गई है कि अगर एक छोटा बच्चा घर में अकेला रह जाए, तो वह क्या-क्या कर सकता है और उसके साथ क्या-क्या हो सकता है। इस फिल्म में एक ही अहम किरदार है और वो है पीहू जिसका असल जिंदगी में नाम मायरा है। जब आप फिल्म देखेंगे तो हर पल आप ये सोचकर डर जाएंगे कि अब कहीं पीहू जल न जाए या अब पीहू को चोट न लग जाए। इसके साथ ही फिल्म पैरंटिंग को लेकर यह मेसेज भी देती है कि मां-बाप के झगड़े में बच्चे कैसे पिसते हैं।
फिल्म को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं और आज 12 बजे विनोद कापड़ी और पीहू के साथ हम करेंगे, तो अगर आपको भी इनसे कुछ सवाल करने हैं या कुछ कहना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं।