यूपी के मऊ में शहर कोतवाली क्षेत्र के ख्वाजाजहांपुर सब्जी मंडी के पास बीते 26 अक्टूबर की रात हुई युवक की हत्या की घटना का पर्दाफाश किया। इसके साथ ही पुलिस ने शुक्रवार को दो हत्यारोपियों को नवीन सब्जी मंडी के दक्षिणी गेट से गिरफ्तार किया।
एएसपी एसके श्रीवास्तव ने कोतवाली में प्रेसवार्ता करके इस मामले का खुलासा किया। पकड़े गए आरोपियों में एक मृतक का दोस्त है। आरोपियों के पास से पुलिस ने एक तमंचा और कारतूस के साथ दो सौ रुपये बरामद किए। पकड़े गए आरोपियों में रवि और उमेश सरायलखंसी थाने के भुजौटी के निवासी है। जबकि फरार दिलीप सरायलखंसी थाने के कुसहां गांव का रहने वाला है।
पुलिसिया पूछताछ में गिरफ्तार रवि ने पुलिस को बताया कि मृत युवक जितेंद्र ने उसे उसकी प्रेमिका के संग आपत्तिजनक हाल में देख लिया था। इसके बाद से वह उसे ब्लैकमेल करने लगा कि वह अपनी प्रेमिका के साथ शारीरिक संबंध स्थापित कराए। वरना वह इस बात को सार्वजनिक कर देगा।
जितेंद्र की इस हरकत से रवि परेशान हो गया था। इसके चलते वह उसकी हत्या करने की योजना बनाने लगा। रवि ने बताया कि इसके लिए अपने साथी उमेश और एक अन्य दिलीप का सहयोग लिया।
रवि ने दोनों दोस्तों के सहयोग से 26 अक्तूबर की रात जितेंद्र को बुलाया और गोली मारकर उसकी हत्या किया। पुलिस ने रवि और उमेश को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं के तहत अदालत में चालान कर दिया। जबकि फरार आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी है।