शनिवार 17 नवंबर 2021 को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती देखने को मिली है। इंडियन ऑयल की बेवसाइट के मुताबिक शनिवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 19 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है। दरअसल ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार कमी के कारण भारतीय बाजार में भी इसका असर देखा जा रहा है।
अबतक 7 रुपए की हो चुकी है कटौती
पेट्रोल के कीमतों की बात करें तो 4 अक्टूबर के बाद से अबतक पेट्रोल के दाम 7 रुपए प्रति लीटर से ज्यादा कम हो चुके हैं। जबकि डीजल की कीमतें भी इस दौरान 5 रुपए प्रति लीटर तक कम हो चुकी हैं।
आगे भी जारी रहेगी कटौती
बाजार के जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में भी कटौती जारी रह सकती है। एंजल ब्रोकिंग के वाइस प्रेसीडेंट अनुज गुप्ता के मुताबिक लगातार कच्चे तेल के दाम में कटौती होने के कारण पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी आ रही है। आने वाले दिनों में यह कटौती भी ज्यादा देखी जा सकती है। गुप्ता का कहना है कि अगले एक महीने में क्रूड की कीमतें 50 से 48 डॉलर तक आ सकती है। जिसके चलते पेट्रोल के दाम में 2 से 3 रुपए की गिरावट देखी जा सकती है।
इन शहरों में ये रहे दाम
इंडियन ऑयल की बेवसाइट के मुताबिक देश के चार महानगरों में शनिवार के दाम इस प्रकार रहे।
देश की राजधानी दिल्ली और कोलकाता में डीजल के दाम में 19 पैसे कम हुए हैं जिसके बाद दोनों महानगरों में डीजल के दाम क्रमशः 71.74 और 73.60 प्रति लीटर कम हुए हैं। जबकि मुंबर्इ और चेन्नर्इ में डीजल के दाम में 20 पैसे प्रति लीटर दाम कम हुए हैं। जिसके बाद दोनों महानगरों में पेट्रोल के दाम 75.16 और 75.82 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।