देहरादून से हैदराबाद के लिए इंडिगो एयरलाइंस ने गुरुवार को सीधी हवाई सेवा शुरू कर दी है। एयरपोर्ट डायरेक्टर विनोद शर्मा ने बताया की देहरादून-हैदराबाद विमान सेवा गुरुवार से शुरू हो गई है। यह विमान शाम 4 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेगा और यात्रियों को लेकर ठीक साढ़े चार बजे हैदराबाद के लिए उड़ान भरेगा। गुरुवार को इंडिगो की उड़ान के लिए हवाई अड्डे पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें एयरपोर्ट डायरेक्टर विनोद शर्मा ने केक काटकर इस उड़ान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर इंडिगो के स्टेशन प्रबंधक जगप्रीत, एयरपोर्ट मैनेजर सुमित सक्सेना मौजूद थे।
