तीन जून को मेजर फ़िल्म होगी रिलीज़ 26/11 हमले मे शहीद मेजर सदीप उन्नीकृष्णन के बलिदान पर आधारित है फ़िल्म लखनऊ। बहुप्रतीक्षित फिल्म मेजर को इसके प्री.रिलीज़ मल्टी.सिटी प्रीमियर के लिए शानदार प्रतिक्रिया मिली है। पुणे में मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के प्रशिक्षण मैदान में स्क्रीनिंग शुरू करने के बाद टीम ने अहमदाबाद जयपुर और मुंबई में प्रीमियर की मेजबानी की। अब एक्ट्रेस सई माजरेकर यहां स्क्रीनिंग होस्ट करने लखनऊ पहुंचीं थीं। मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की बचपन से लेकर दुखद 26,11 मुंबई हमलों तक की प्रेरणादायक यात्रा के माध्यम से ले जाता है जहां उन्होंने ताजमहल पैलेस होटल में देश के