खबर छपने से झल्लाए LDA के जेई ने पत्रकार को धमकाया

पीड़ित पत्रकार ने ACP चौक को दिया प्रार्थना पत्र मुकदमा दर्ज करने की मांग पीड़ित पत्रकार कायम रजा राहिल लखनऊ। संवाददाता, लखनऊ विकास प्राधिकरण के एक जेई ने अपने खिलाफ छपी एक खबर से झल्ला कर न सिर्फ खबर लिखने वाले वरिष्ठ पत्रकार को धमकाया बल्कि वरिष्ठ पत्रकार से फाइल और 55 सौ रुपए की नकदी भी छीन ली । अपने आप को गोरखपुर का निवासी होने का भोकाल और एलडीए में करीब 10 साल के लंबे समय से एक ही पद पर तैनात लखनऊ विकास प्राधिकरण जेई रविंद्र श्रीवास्तव के खिलाफ कश्मीरी मोहल्ला सहादतगंज के रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार

Read More

Scroll Up