झुग्गियों में लगी भीषण आग फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू लखनऊ।थाना बाज़ार खाला के अन्तर्गत LDA कॉलोनी टिकैत राय तालाब के निकट थाना सआदत गंज के पीछे बनी झुग्गी में आग लगने की वजह से इलाके में अफरा तफरी मच गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आस पास की अनेकों झुग्गियां उसकी लपेट में आगईं ।इत्तिला मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौक़े पर पहुंच गईं और बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया जा सका। बताया जाता है कि झुग्गियों में रखे गैस सिलेंडरों में भी
Day: April 24, 2025
पहलगाम मे मासूमों का क़त्लेआम पूरी इंसानियत का कत्ल है- मौलाना यासूब अब्बास
कोई भी मजहब किसी इंसान पर जुल्म और मारने की इजाजत नहीं देता लखनऊ 24 अप्रैल। ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के राष्ट्रीय महासचिव शिया धर्म गुरू मौलाना यासूब अब्बास ने पहलगाम में हुए दहशतगर्दाना हमले को लेकर एक बयान जारी करते हुए कहा कि यह एक बुज़दिलाना और कायराना हमला है। मैं इसकी पुरज़ोर मज़म्मत (विरोध) करता हूं। कोई भी मज़हब किसी इंसान पर बेगुनाह जुल्म करने या उसे मारने की इजाज़त नहीं देता। हमारा देश कई बार आतंकवाद का निशाना बन चुका है। जिसमें हज़ारों की संख्या में मासूम बच्चों, औरतों और मर्दो को अपनी जान गंवाना