डॉ मीनाक्षी गंगवार की प्रथम काव्य संग्रह ‘सिर्फ तुम’ का लोकार्पण संपन्न

लेखनी रचना के संसार के तत्वाधान में यूपी प्रेस क्लब हजरतगंज लखनऊ में प्रोग्राम लखनऊ। तुमको लिखती जब भी मैं साजन। उंगलियों के भी दिल धड़कते हैं। बेटी घर _देहरी की शोभा, बेटी महकी _फुलवारी है। लेखनी रचना के संसार के तत्वाधान में यूपी प्रेस क्लब हजरतगंज लखनऊ में डॉ मीनाक्षी गंगवार की प्रथम काव्य संग्रह ‘सिर्फ तुम’ का लोकार्पण आज दिनांक 20 अप्रैल 2025 को संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य समागत के रूप में डॉक्टर अखिलेश मिश्रा ,अति विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ सरला शर्मा,मुख्य अतिथि के रूप में डॉ अशोक अज्ञानी,विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ अवधी

Read More

Scroll Up