देर रात चले अभियान में 17 रेसिंग बाईक हुई सीज 80 का हुआ चालान रूमी गेट के आसपास हुडंग करने वाले हुड़दंगियों के वीडियो वायरल होने के बाद हुई कार्यवाही लखनऊ।पुराने लखनऊ में स्थित ऐतिहासिक इमारतों को जहां लोग अनेक जगहों से देखने आते हैं और यहां की खूबसूरती, तहज़ीब को अपनी आंखों में बसा कर ले जाते हैं उन्हीं ऐतिहासिक इमारतों के बीच रात के सन्नाटे में स्टंट बाज़ बाइकर रूमी गेट और बड़े इमामबाड़े के आसपास रेसिंग बाइको पर सवार होकर स्टंट करते नज़र आते हैं जिन्हें न पुलिस का खौफ है और न ही अपनी