लखनऊ. उत्तर प्रदेश में फिलहाल कड़ाके की ठंड से राहत मिलती नहीं दिख रही है. राजधानी लखनऊ आज में सोमवार सुबह घना कोहरा रहा. विजिबिलिटी 50 मीटर दर्ज की गई. मौसम (IMD) वैज्ञानिक का कहना है कि 2 से 4 फरवरी तक हल्की बारिश की संभावना है, वहीं हवा चलने के साथ ठंड बढ़ेगी. काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक, स्ट्रांग सरफेस विंड इस समय वाराणसी समेत पूर्वांचल में चल रही है. लखनऊ स्थित मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि पूरे प्रदेश में 3 फरवरी से कहीं-कहीं बारिश होगी. उन्होंने कहा