जमाल अकबर का लम्बी बीमारी के बाद हरकते क़ल्ब रुकने से हुआ इंतेक़ाल

लखनऊ ,संवाददाता । शिया कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता जमाल अकबर का आज सुबह लंबी बीमारी के बाद लखनऊ के लारी कार्डियोलॉजी में हरकते क़ल्ब रुकने से इंतेक़ाल हो गया । वो लगभग 55 बरस के थे। मरहूम सौमो सलात के पाबंद और आशिके अहलेबैत अस थे। जमाल अकबर के इंतेक़ाल की ख़बर शहर में आग की तरह फैली ,जिसके बाद उनके चाहने वाले उनके दौलत कदे पर पहुचने लगे। उनके घर से उनका जनाज़ा हुसैनाबाद में स्थित मलका जहां इमाम बाड़ा लाया गया,जहाँ उनको ग़ुस्ल ओ कफन दिया गया, ग़ुस्ल ओ कफन के

Read More

Scroll Up