लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत वर्चुअल संवाद करते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान एक विशाल यज्ञ है। 130 करोड़ देशवासियों की सहभागिता से ही यज्ञ पूर्ण होगा। हमें लोकल के लिए वोकल होना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा की हम अपने घर में जो भी समान लेकर आए वह देश में ही निर्मित किया गया हो, यह हम सभी की आत्मनिर्भरता, आत्मबल और आत्म विश्वास से ही संभव है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विगत 6 वर्षों में आत्मनिर्भर भारत का लक्ष्य सर्वोपरि रहा
Day: June 14, 2020
ठाकुरगंज मे पति ने की पत्नी की बांके से काट कर हत्या
पत्नी के चरित्र पर पति करता था शक पत्नी का हत्यारा पति फरार लखनऊ। ठाकुरगंज गंज के अलमास बाग मे रहने वाले एक रिक्शा चालक ने अपनी 37 वर्षीय पत्नी की गड़ासे से काट कर उस समय हत्या कर दी जब उसके घर मे पत्नी के अलावा और कोई नही था । पत्नी की हत्या कर घर से बाहर निकल रहे रिक्शा चालक ने घर के बाहर मौजूद अपनी पुत्री से कहा कि आज मैने तुम्हारी मंा की हत्या कर दी है ये कह कर पत्नी का हत्यारा पति फरार हो गया । सूचना पाकर ठाकुरगंज पुलिस मौके पर पहुॅची
काकोरी मे दिन दिहाड़े रिटायर सचिवालय कर्मी के घर डकैती
असलहो के दम पर नकदी और ज्वैलरी लूट ले गए डकैत तीन हिरासत मेें लखनऊ। लखनऊ मे पुलिस अयाुक्त प्रणाली लागू करने का मक़सद था कि अपराध की वारदातो पर लगाम लगे लेकिन पुलिस से अपराधी इतने ज़्यादा बेखौफ हो गए है कि वो अब दिन दिहाड़े डकैती जैसी वारदात को अन्जाम देने से भी नही डर रहे है। पुलिस को चुनौती देने वाली दिन दिहाड़े डकैती की सनसनीखेज़ घटना आज काकोरी थाना क्षेत्र के आमृपाली योजना मे रहने वाले सचिवालय के रिटायर लेखाधिकारी के घर हुई । डोर बेल बजा कर घर के अन्दर दाखिल हुए डकैतो ने पति