देश के साथ साथ लखनऊ की जनता भी पिछले 58 दिनो से लाक डाउन का पालन कर रही है और शहर के बाज़ार पिछले 57 दिनो तक बन्द रहे लेकिन 58वें दिन से ज़िलाधिकारी ने शहर के कुछ बाज़ारो को छोड़ कर कई बाज़ारो को नियम के तहत खोले जाने के आदेश दिए थे। पुराने लखनऊ का सबसे महत्वपूर्ण अमीनाबाद , नज़ीराबाद नख्खास और चाौक इलाका लाक डाउन के 58वें दिन भी पूरी तरह से बन्द रहा। लखनऊ के लोगो को ये उम्मीद थी कि बाजार खुलेेगें तो उनका रोज़गार शुरू हो जाएगा लेकिन ज़िलाधिकारी ने कुछ बाज़ारो को न
Day: May 21, 2020
लाक डाउन के 58 दिन पूरे मरीजो का आकड़ा पहुॅचा एक लाख 12 हज़ार के पार
उत्तर प्रदेश मे पिछले 24 घण्टो मे बढ़े 249 मरीज़ यूपी में मरने वालो की संख्या हुई 127 लखनऊ। 58 दिन पहले पूरे देश मे कोविड 19 कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू हुए लाक डाउन का पालन देश की जनता लगातार कर रही है । लाक डाउन मे देश की जनता अपने घरो के अन्दर रह कर कोरेना वायरस से जंग कर रही है लेकिन कोरोना के मामले है कि थमने का नाम नही ले रहे है । लाक डाउन के 58वें दिन पूरे देश मे कोरोना वायरस के मरीज़ो की संख्या मे भारी इज़ाफा देखने को मिला
ठाकुरगंज मे 7 दिन पूर्व गुम हुए अयान की मिली लाश
इलेक्ट्रिशियन ने की थी हत्या घर आने का विरोध करता था मृतक सीसीटीवी फुटेज से अयान के कातिल तक पहुॅची पुलिस लखनऊ। सात दिन पूर्व घर से लापता हुए ठाकुरगंज के मुफ्ती गंज निवासी 11 वर्षीय मासूम अयान रिज़वी को ठाकुरगंज पुलिस पुलिस ज़िन्दा तो नही बरामद कर पाई लेकिन गुमशुदगी के सातवें दिन पुलिस ने उसकी लाश ज़रूर बरामद कर ली है । मासूम अयान को उसके घर आने जाने वाले इलेक्ट्रिशियन ने मार कर महताब बाग मे बने एक अर्ध निर्मित मकान मे उसकी लाश को छुपा दिया था । हत्या आरोपी का मृतक के घर मे आना