लगभग 40 हज़ार की आबादी वाले लखनऊ नगर निगम के कशमीरी मोहल्ला वार्ड के पार्षद लईक आगा ने लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया को पत्र लिख कर मांग की है कि साल 2020-2021 की उनके पार्षद निधि के 15 लाख रूपए से नगर निगम उनके वार्ड की गरीब जनता के लिए राशन उपलब्ध कराए । संयुक्ता भाटिया को लिखे पत्र मे पार्षद लईक आगा ने जोन 6 की जोनल अधिकारी पर आरोप लगाया है कि वो उनके वार्ड की जनता के दुख को नज़र अन्जाज़ कर रही है पार्षद लईक आगा का कहना है कि लाक डाउन लागू होने के
Day: May 3, 2020
कोरोना योद्धाओ पर आसमान से हुई फूलों की बारिश
कोरोना वायरस के खतरे के बीच अपने जीवन को जोखिम मे डाल कर कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ो का इलाज करने वाले डाक्ॅटरो पर रविवार की सुबह सेना के हेलीकाप्टर ने फूलो की बारिश कर उनका मनोबल बढ़ाया । रविवार की सुबह लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल यूनिर्वसिटी और एसजीपीजीआई अस्पताल के उपर सेना के हेलीकाप्टर दिखाई दिए नीचे डाक्टरो का हुजूम था और उपर से हेलीकाप्टर इन डाक्टरो पर पुष्प वर्षा कर रहे थे । इसी तरह से लखनऊ मे सुबह के समय आसमान मे तीन जंगी जहाज़ भी लोगो के आकर्षण का केन्द्र बने रहे । लाक डाउन
ढाई सौ गरीबो को बाटा समाज सेविका सुनैना वर्मा ने राशन
महिला कल्याण एंव बाल विकास एसोसिएशन की अध्यक्ष सुनैना वर्मा ने तीन दिनो मे ढाई सौ परिवारो को उनकी ज़रूरत का राशन अपने घर बुला कर वितरीत किया । ढाई सौ लोगो को राशन बाटने मे मे तीन दिन इस लिए लग गए क्यूकि पहले से चिन्हित किए गए ज़रूरतमंद परिवारो की उनके घर पर भीड़ न लगे और सोशल डिस्टेस्ंिनग बाधित न हो । सुनैना वर्मा द्वारा बाटे गए राशन के पैकेट मे ज़रूरत का लगभग सभी सामान मौजूद था। समाज सेविका सुनैना वर्मा ने बताया कि उन्होने गरीब परिवारो को राशन देते हुए ये भी ख्याल रख्खा कि
लाक डाउन का दूसरा चरण भी समाप्त लेकिन नही थमा कोरोना
लाक डाउन मे गरीबो के लिए मसीहा साबित हुई समाज सेवी संस्थाए लखनऊ। पूरे देश मे 25 मार्च से लागू किए गए सम्पूर्ण लाक डाउन के दूसरे चरण के 40 दिन आज पूरे हो गए । लोगो को ये आशा थी कि 40 दिनो के इन्तिज़ार के बाद कोरोना के मामले कम होगे और देश को लाक डाउन से पूरी तरह से निजात मिल जाएगी लेकिन ऐसा नही हुआ कोरोना वायरस के मामले देश मे लगातार बढ़ रहे है जिसकी वजह से पूरे देश मे 14 दिनो के लिए लाक डाउन को और बढ़ाना पढ़ गया । देश मे आज