39 दिनो के लाक डाउन मे लखनऊ मे ही अगर आकलन किया जाए तो लाखो लोग ऐसे है जिनके पास खाने के लिए पैसे नही बचे और ऐसे निर्धन गरीब परिवारो के सामने दो वक्त की रोटी जुटा पाना मुशकिल हो गई है ऐसे गरीब परिवारो की मदद के लिए सरकारी और गैर सरकार संस्थाए खुल कर सामने आई है और लाक डाउन लागू होने के बाद से अब तक तमाम समाज सेवी संस्थाए निरन्तर लोगो की मदद मे आगे आगे दिख रही है । 39 दिनो के लाक डाउन मे सड़को पर घूमने वाले हज़ारो आवारा जानवर कुत्ते और
Day: May 2, 2020
लाक डाउन में गरीबो की मदद मे निरन्तर प्रयासरत है पत्रकार
भले ही सरकार ने लोकतंत्र के चैथे स्तम्भ पत्रकारिता के प्रहरी पत्रकारो को करोना वारियर्स की रेणी से बाहर रखा है लेकिन देखने को मिल रहा है कि पत्रकार कोरोना वायरस के खतरे के बीच पत्रकारिता के दायित्वो का निर्वाहन करते हुए देशवासियो को न सिर्फ करोनो से सम्बन्धित समाचार पूरी निष्पक्षता से पहुॅचा रहे है बल्कि लोगो को जागरूक कर रहे है और अपनी क्षमता के अनुसार वो बेसाहारा गरीब लोगो की मदद मे भी पीछे नही है। ज़िला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष अब्दुल वहीद पत्रकारिता के साथ सामाजिक ज़िम्मेदारियो को भी बखूबी निभाते देखे गए है।
पुराने लखनऊ के दो हाट स्पाटो को छोड़ कर बाकी से है अच्छी खबरे
सआदतगंज और तालकटोरा के मोहल्ला वासियो को जल्द मिल सकती है राहत पुराने लखनऊ के बाज़ार खाला और सआदतगंज और तालकटोरा थाना क्षेत्र मे बनाए गए सभी तीन हाट स्पाटो से अच्छी खबर आई है एक महीना पूर्व तालकटोरा के पीर बक्का मे कोरोना वायरस के संक्रमण का एक मरीज़ और सआदतगंज के गुलाब नगर मोहल्लो मे कोरोना के 7 मरीज़ मिलने के बाद इन दोनो मोहल्लो को हाट स्पाट घोषित कर सील कर दिया गया था इन मोहल्लो मे रहने वाले सभी लोग करीब एक महीने से अपने अपने घरो के अन्दर ही कैद है लेकिन इस एक महीने
ठाकुरगंज में भी बन सकता है एक मोहल्ला हाॅट स्पाॅट
पुराने लखनऊ के लोग पहले से ज़्यादा हुए जागरूक लखनऊ। पुरान लखनऊ के कई थाना क्षेत्रो मे कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ो के मिलने के बाद उन्हे हाट स्पाट घोषित कर सील किया जा चुका है अभी तक हाट स्पाटो की श्रेणी से ठाकुरगंज थाना क्षेत्र मुक्त था लेकिन लाक डाउन के आज 39वें दिन ठाकुरगंज थाना के सरफराज़गंज मोहल्ले मे कोरोना वायरस के संक्रमण का एक मामला प्रकाश मे आने के बाद अब इस मोहल्ले पर भी हाट स्पाट घोषित होकर सीलिंग का खतरा मंडराने लगा है। हालाकि जिस मोहल्ले मे आज कोरोना वायरस के मरीज़ मिले की बात